TEACHING & WRITING BY MK

इस ब्लॉग पर मेरी विभिन्न विषयों पर लिखी गई कविता, कहानी, आलेख और शिक्षण सामग्री का प्रकाशन किया जाता है.

न बैठो किनारों पे -----------------



                               ना बैठो यूं किनारों पे ------------

अगर तुम चूमना चाहो , फलक चाँद सितारों के ,
मोजों से लड़ना ही होगा ,ना बैठो यूं किनारों पे I
गुलों से गुलशन में खुशबू , यूँ ही नहीं आती ,
तमाम रात पीनी पड़ती है , शबनम बहारों में I
मिट्टी रोंदी जाती है, मिट्टी कुचली जाती है ,
पात्र मिट्टी से बनाने का ,हुनर सीखो कुम्हारों से I
कुछ बनना है तो ,दर्द तो सहना ही होगा ,
पत्थर देवता बना है ,चोटों से ,प्रहारों से I
सत्ता जिसकी लाठी, उसी की भैंसहोती हैं,
नारे झुँठे ,जुमले होते है , ना जाओ नारों पे I
मुसीबत जब भी आती है,इंसा तनहा होता है,
खुशी मोंजों ही, मिलते है, झमेले यारों के I 
रहनुमा मिला है कोई ,निवाला मुंह में देने को,
कब तलक फोड़ोगे सर , मंदिर के द्वारों पे I
बेड़ियाँ तोड़ों  गुलामी की , जमीर जिन्दा करो,
कब तलक नाचते रहोगे ,ओरों के इशारों पे I
विजेता वे ही कहलाते है, जो समर में जंग लड़ते है,
अपाहिज कहलाते  है वो  ,जो जीते है सहारों पे I
कुमार महेश




SHARE

कुमार MAHESH

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment