विषय - (कोरोना पर पाबंदी)
कोविड-१९
वायरस की शक्ल में ,आया महाविनाश .
कोरोना
पर प्रतिबंध के, आओं अब सब करे प्रयास .
इटली
,ईरान ,अमेरिका में सैंकड़ों बने मौत का काल ,
विश्व
भर में फैला संक्रमण इसका, रूप बड़ा विकराल .
चीन
के हुवान से पुरे विश्व में , फैला ये है वाइरस ख़ास .
सोशल
डिस्टेंट इसमें जरुरी .चाहे समझो इसको मज़बूरी .
खुद
भी बचो और देश बचाओ .हर आदमी से रखो दुरी .
रोगी
वो ही बना है ,जो संक्रमित रोगी के रहा है पास
कोरोना
पर प्रतिबंध के ,आओं अब सब करे प्रयास .
खांसी
,जुकाम ,बुखार किसी को भी हो घर में .
चिकित्सक
से जरुर जांच कराये ,रहो ना डर में .
कोरोना है या
नहीं, खुद ही न लगाओ कयास .
कोरोना
पर प्रतिबंध के आओं ,अब सब करे प्रयास .
मिलने
जुलने पर रोक लगाओ ,न बाहर ही निकलो .
एकाकी
कुछ दिन रहो, संक्रमण से पहले सम्भलों .
गंदगी
की करो सफाई , स्वछता रखो आस पास .
कोरोना
पर प्रतिबंध के आओं अब सब करे प्रयास .
दूर
से ही राम राम करो ,अब नहीं मिलाओ हाथ .
डिटोल
,सेनितिज़र ,मास्क को ,हरदम रक्खो साथ .
गंदे
मैले कपड़े ना पहनो ,उज्जवल रखो अब लिबास .
कोरोना
पर प्रतिबंध के, आओं अब सब करे प्रयास .
फल –सलाद
,और शाकाहार का ही करो प्रयोग .
तुलसी
,नीम,एलोवीरा ,लोंग से भी रहोगे निरोग .
मुर्गी,मछली
का अब शोक छोड़ो ,पकाओ ना मांस .
कोरोना
पर प्रतिबंध के ,आओं अब सब करे प्रयास .
सरकारी
एडवाइजरी को पढो .और उसका पालन करो .
बीमारी
ये संक्रमण की , तुम ना टालमटोलम करो .
अंट
शंट संदेश ना भेजो , करो ना तुम थोथी
बकवास.
कोरोना
पर प्रतिबंध के ,आओं अब सब करे प्रयास .
घर
में ही मनोरजन करो ,भय ,शंका में मत रहो.
कुछ
दिन की तो बात है ,कुछ दिन का अलगाव सहो.
प्रेम
से खेलो घर में संग अपनों के,मत रहो उदास .
कोरोना
पर प्रतिबंध के, आओं अब सब करे प्रयास .
संकल्प
करें की इस महामारी से ,हम मिलकर लडे,
सरकार
को करे सहयोग,उनके हर आह्वान पर हो खड़े .
निश्चित
हम विजयी होगे ,फैलेगा फिर से उजास .
कोरोना
पर प्रतिबंध के आओं अब सब करे प्रयास .
कुमार
महेश २१-०३-२०२०
0 comments:
Post a Comment