quiz by mkb |
Quiz-General-Knowledge
1. रेशम प्राप्त किया जाता है
Explain:- रेशम प्यूपा से प्राप्त होता है .
2. मधुमक्खी पालन कहलाता है
Explain:- मधुमक्खी पालन को एपिकल्चर कहते है .
3. रोहिड़ा या मारवाड़ सागवान का वानस्पतिक नाम क्या हैं ?
Explain:- टेकोमेला अन्डुलेटा को ही रोहिडा या मारवाड़ी सागवान कहते है .
4. खुरपका रोग किनमें होता है ?
Explain:- पशुओं में .
5. सामान्यतः किस जाति की मधुमक्खी को मधुपालन में उपयोग किया जाता है-
Explain:- एपिस मैलिफेरा को मधुमक्खी पालन में ज्यादा पालते है..
6. रेशा जो बीजों के चोल से प्राप्त होता हैं?
Explain:- कपास बीजचोल से प्राप्त होता है.
7. किस पौधे के भुने हुए बीजों का पेय पदार्थों में उपयोग किया जाता है?
Explain:- कॉफी के बीजों का
8. अरबी व आलू पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?
Explain:- स्तम्भ से
9. किस दाल के उत्पादन में विश्व में भारत का प्रथम स्थान है?
Explain:- चने के उत्पादन में भारत प्रथम है.
10. चावल की उन्नत किस्में हैं?
Explain:- उपर्युक्त सभी चावल की किस्म है.
Very nice sir
ReplyDelete