TEACHING & WRITING BY MK

इस ब्लॉग पर मेरी विभिन्न विषयों पर लिखी गई कविता, कहानी, आलेख और शिक्षण सामग्री का प्रकाशन किया जाता है.

ये फरेबी दुनिया मुझे , आती नहीं है रास ......


विषय --- (दुनिया)      विधा – गीत
  

ये फरेबी दुनिया मुझे  , आती नहीं है रास .
मुर्दा जिस्म घुमें आवारा ,जैसे जिन्दा लाश .
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
तार-तार रिश्तें सारे ,गूंगे -बहरे बने अहसास .
प्रीत के पौधे मुरझाये,हर घर गंधरहित पलाश.
आधुनिकता में नग्न दिखे ,पढ़े लिखे भी ढोर .
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
शक अपनों को अपनों पर, टुट रहा विश्वास .
आँखों में धूल झोंके ,कोई ओर है खासमखास .
दिन में साथ किसी का ,रात में है कोई और.
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
नीति -अनीति में बदली, पुण्य बना इतिहास .
बिना कर्म के फल मिल जाए ,ऐसा है अभ्यास.
अपने गिरेबां में दृष्टी नहीं, है दूसरों पर गौर .
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
बनी अँधेरी नगरी दुनिया, झूंठों  का है आवास.
सच के संग खड़े है जो ,भेजा जा रहा है बनवास .
दुनिया आंसू का दरिया ,फर्जी-मसीहा बने सिरमोर.
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
चार दिन की जिन्दगी में , बोई महज खरपतवार -घास ,
कांटो के जंगल में व्यर्थ है  ,अब फूलों की तलाश .
भंवरे हम है जहरीलें , काँटों में आस्था ,है हमारी पुरजोर .
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
मेहनतकश चीथड़े-चीथड़े,भ्रष्टों के उजले लिबास .
कभी तो दर तक आएगा,फाइलों में दबा विकास .
इसी आस में फ़ना हो रहे, दीन-दुखी ,कमजोर .
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुम रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
मेरी बातें आप सब को ,लग रही है बकवास .
 मैं वो ही तो  बोलूँगा, जिसका मैं करता आभास  .
तुम को लगे रंगीन दुनिया ,मुझको लगे कुछ और  .
संवेदन शुन्य बनकर इंसा ,घुमे रहे हर ओर  .
कह रहे फिर भी सभी, ये है तरक्की का दौर .
कुमार महेश      १७-०३-२०२०
(स्वरचित )



SHARE

कुमार MAHESH

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment